बनारस में कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज के खिलाफ बदायूं में विरोध प्रदर्शन,ज्ञापन

बदायूं। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में 10 जुलाई को वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ सिगरा थाने में लिखाए गए मुकदमे को वापस को वापस करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर एक सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट को दिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सामान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। जिसको की सरकार को वापस लेना चाहिए। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है। जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाना है। मा0 प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 अजय राय जी पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेस जनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता/ उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोरपाल प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल, एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वसीम अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश पाल शर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश कश्यप ,शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव सत्तार मियां ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार की संवैधानिक मुखिया होने के नाते हम सभी कांग्रेसजन आपसे निवेदन करते हैं आप अविलम्ब अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2025 को वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज फर्जी एफआईआर को रद्द कराने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें एवं श्रावण माह में श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश जारी कराने की कृपा करें। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार शर्मा महासचिव शहर कांग्रेस कमेटी, महासचिव नूर सवा रामेंद्र कुमार, प्रेमपाल ,श्याम कुमार जाहिद अली ,नरेंद्र पाल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफ़त अली ने किया।