बदायूं। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा श्रावण मास के आगमन पर्व पर फोर लीफ होटल में रुद्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल आश्रम बंगलौर से आई साध्वी एवं पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से विधि विधान पूर्वक रुद्र अभिषेक किया गया। पूजा के प्रारंभ में साध्वी जी द्वारा रुद्रा पूजा एवं श्रावण मास में इसके होने के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि रुद्र पूजा से आत्मशांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। रुद्र पूजा के उपरांत कानपुर से आए भजन गायक मयंक जी ने शिव भजनों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उनके भजनों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में आर्ट ऑफ लिविंग बदायूं के शिक्षक सौरभ जी द्वारा आगामी हैप्पीनेस प्रोग्राम की जानकारी दी गई, जो 18 से 20 जुलाई के बीच पंजाबी मंदिर बदायूं में होगा। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।