बरेली। सगी बहन के साथ दगाबाजी करते हुए एक युवती जीजा के चक्कर में पड़ गई और उसके साथ किराए के मकान में रहने के बाद जब वह घर वापस लौटी तो घर वालों ने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदन नगर में रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती को उसके ही घर वालों ने जमकर पीट दिया जिससे वह घायल हो गई जिला अस्पताल में मौजूद युवती ने बताया कि युवती की बड़ी बहन का पति हलवाई का काम करता है और पिछले कुछ समय से वह अपने बहनोंई के प्रेम जाल में फंस गई और किराए के मकान में बहनोई के दोनो बच्चों के साथ जाकर रहने लगी इसके चलते उसकी सगी बहन का परिवार उजड़ गया और वह अपने मायके आ गई उसने पूरी घटना की जानकारी मायके वालों को दीं तब पिता, मां और बहन ने युवती के साथ जमकर मारपीट की जिससे उसके चोटे आ गई। युवती ने थाना किला पुलिस से शिकायत की उसे इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा।