गाजियाबाद। महर्षि दयानंद विद्यापीठ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स आईएएस ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विश्व बैंक की आर्थिक सलाहकार अमी मिश्र के सौजन्य से महर्षि दयानंद विद्यापीठ के तीन प्रतिभावान छात्रों को तीन पुरस्कार एसएन मिश्रा स्मृति सम्मान काजल नेगी को, एसएस पांडे स्मृति सम्मान अनस खान को और अभय शंकर सिंह स्मृति सम्मान मयंक कुमार को प्रदान किया गया है। इसमें प्रत्येक को 15-15 हजार रुपए की सम्मान राशि के चैक प्रदान किए गए। विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग के सौजन्य से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में टॉप 10 में स्थान पाने वाले 19 बच्चों को लैपटॉप प्रदान किए गए। इनमें महर्षि दयानंद विद्यापीठ के 8 छात्र छात्राएं भी थी। इस अवसर पर महर्षि दयानंद विद्यापीठ के उन 6 बच्चों को भी लैपटॉप प्रदान किए गए, जिन्होंने 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किए। यह सम्मान मुख्य अतिथि अतुल वत्स द्वारा सभी बच्चों को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, गाजियाबाद के सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डॉ. अशोक मिश्रा सेवानिवृत सीएमओ और कई अभिभावक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के डायरेक्टर सचिन त्यागी, विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा सेठी और कोमल त्यागी, वाइस प्रिंसिपल आनंद शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह के रूप में बच्चों द्वारा तैयार पेंटिंग अतिथियों को भेंट की। मोहित त्यागी की रिपोर्ट