बदायूं। राम गायत्री प्रोडक्शन के बैनर तले बदायूं में बनीं फिल्म भुल्लन की शादी की स्क्रीनिंग स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार की शाम को पहली बार दिखाई गई। जिसमें जिले के फिल्मी कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फिल्म की ओपनिंग स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना और वैशाली फिल्म के अशोक सक्सेना ने बटन दबाकर फिल्म की ओपनिंग की। फिल्म निर्देशक डीवी सिंह ने फिल्म को बेहतर बनाया है। जिसकी लोगों ने जमकर प्रशंसा की। फिल्म के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी जो रास्ता भटक रही है। उसको रास्ता दिखाने का काम किया है। सामाजिक जीवन के साथ चुनौतियों को स्वीकार करते हुए युवक अपने जीवन में कैसे बदलाव ला सकते हैं, फिल्म में दिखाया गया है। सभी कलाकारों द्वारा फिल्म में बेहतर प्रदर्शन किया गया है। जो काबिले तारीफ है। मुख्य भूमिका में राज चौधरी ने भूल्लन का रोल अदा किया है। स्वर्णिम रायजादा ने ग्रामीण महिला चिरौटी का रोल अदा किया। जिसने सभी के हृदय को छू लिया। सोनू शर्मा इस फिल्म में मटरु बनें हैं, जिनने अपने हास्य अभिनय से सभी को लोट पोट कर दिया। एडवोकेट नेहा मिर्जा खान रजनी बनीं है। जबकि दीपक चौधरी ने मंगल बनें। फिल्म की सूटिंग शहर के बदायूं सिटी मॉल, प्राचीन बिरूआबाड़ी मंदिर, इंदिरा चौक, पिज्जा फैक्ट्री, रोजा, पंजाबी हांडी के अलावा कादरचौक क्षेत्र के गांव कटिन्ना वरचऊ और रसूलपुर गांव में की गई है। एडवोकेट विनोद कुमार सक्सेना बिन्नी, मेनका पाठक, परी जौहरी, राहुल सक्सेना, राखी यादव, विशाल सक्सेना, विजय श्रीवास्तव, अनिल जौहरी, नंदकिशोर, मनोज सिंह तोमर, अंजलि, कविता श्रीवास्तव, वेदिका श्रीवास्तव, नर्गिस बांबी, सार्थक कुमार आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर व लोकल प्रोडक्शन रवि गुप्ता हैं।