बरेली। पति की मौत के बाद एयरफोर्स के एमईएस में मृतक आश्रित में सेवाएं देने वाली चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ उसके ही पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गई उसे इलाज के लिए जिलावोअस्पताल लाया गया कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी की निवासी स्वर्गीय दयाराम की पत्नी 50 वर्षीय हीराकली को आज दोपहर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बताया कि उसको अपने पति के स्थान पर एयरफोर्स मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर काम करती है और कुछ समय से उसके मकान के दरवाजे के बाहर रास्ते में एक गड्ढा होने से पानी भर जाता है लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको चलते उसने आज सुबह गड्ढे में सीमेंट भर दिया ताकि गड्ढा भर जाए यह बात पड़ोस में ही रहने वाले चंद्रपाल और उसके घर वालों को अच्छी नहीं लगी क्योंकि उनका कहना था कि गड्ढे का सीमेंट लोगों के पैरों के माध्यम से उसके घर के दरवाजे पर इकट्ठा हो रहा है जिससे नाराज चंद्रपाल आज सुबह गालियां देने लगा और विरोध करने पर घर में मौजूद दामाद विशाल के साथ मिलकर घर में घुसकर हीराकाली के साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गई शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।