बरेली। थाना भुता पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मोरपाल पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम सुन्हा, थाना भुता को 21 पौव्वा विंडीज मार्का देशी शराब के साथ पकड़ा। उसके विरुद्ध थाना भुता पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उपनिरीक्षक चैनू राम राणा, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी रोहित कुमार, व वाहन चालक सोनू कुमार के साथ गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम लाडपुर मुडिया मार्ग पर नहर किनारे शराब बेचने की कोशिश कर रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मोरपाल को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 21 पौव्वा अवैध देशी शराब (विंडीज ब्रांड) बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मोरपाल ने बताया कि वह ग्राम सुन्हा, थाना भुता का निवासी है तथा वाटर सप्लाई का कार्य करता है। आर्थिक तंगी के कारण वह ठेके से शराब खरीदकर मुनाफे के लिए गांव में अधिक कीमत पर अवैध रूप से बेचता है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसकी आमदनी बहुत कम है, जिस कारण वह कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने के उद्देश्य से यह कार्य करता है।