बरेली। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा “बूथ जीतेंगे तो 2027 में सरकार बनाएंगे। समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता आज पीडीए की सोच के साथ गाँव-गाँव, गली-गली तक पहुंच रहा है।और पीडीए की जनता सत्ता परिवर्तन करने को तैयार है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा” जनता मंहगाई, बेरोज़गारी और बदहाल सफाई व्यवस्था से त्रस्त है। समाजवादी कार्यकर्ता हर वार्ड में जनसमस्याओं को लेकर संघर्षरत हैं। बूथ स्तर पर जनता का विश्वास समाजवादी विचारधारा की ओर लौट रहा है।” पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा”आज उत्तर प्रदेश में किसान ठगा गया है, नौजवान ठहरा हुआ है और व्यापारी डरा हुआ है। समाजवादी पार्टी 2027 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर चल रहा है बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया और नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पाल,मो मुस्ताक अहमद को जोरदार स्वागत हुआ सभी ने बधाई दी बैठक में अखलाक अहमद, राजेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र यादव,समर्थ मिश्रा,नदीम अली,मनोहर पटेल,दिनेश यादव,सुरेंद्र सोनकर, दीपक शर्मा,हैदर अली,ब्रजेश श्रीवास्तव सविता,भारती चौहान,सूरज यादव,राजेश मौर्य,द्रोण कश्यप,आदि लोगों ने अपने विचार रखे। सुरेंद्र यादव, जितेंद्र मुंडे,राम सेवक प्रजापति,अलीम सुल्तानी, गुलबशर खान,मुकेश मिश्रा,सुरेश गंगवार,रोहित राजपूत,ऋषि यादव शरद यादव,खालिद राना,राजेश यादव,मुकेश पांडे,राकेश यादव,संजीव कश्यप,संदीप मौर्य,मोहित भारद्वाज,मो एजाज़ मद,अविनाश मिश्रा,श्यामवीर सिंह, गुर्जर, इं. सतेंद्र यादव,रश्मि हाशमी,मो बासिम, डॉ सफ़ीकुद्दीन, काशीराम भारती,राजवीर यादव,चमन सिंह ,छेदलाल दिवाकर, छत्रपाल यादव अखिलेश पटेल,अब्दुल जब्बर,नाजिम कुरैशी, इस्तियाक सकलेनी,यशवंत सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।