उझानी। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में भदवार गर्ल्स इन्टर कॉलेज, उझानी में बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन। जिसके अन्तर्गत जनपद की बालिकाओं महिलाओं स्वयं सहायता समूह स्वैछिक संगठन सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ऐ0डी0जे0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदया से अनेकों.अनेक प्रश्न पूछे जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा, लाइन आर्डर, विधिक राय, सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थे। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर ऐ0डी0जे0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदया शिव कुमारी द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया सफलता के मूलमंत्र के क्रम में अपना स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मैं एक सामान्य परिवार से हॅू मैने अपने मन में यह ठान लिया था कि, अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकू जिसके माध्यम से मै समाज के लिये कुछ कर सकूं जिसका परिणाम आज आपके सामने है। महिलाओ एवं बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये यह कहा कि आप सभी लोग अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें, और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें, आप लोगो को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडे तो वेझिझग सरकार द्वारा उलब्ध करायी गयी हेल्प लाइनों जैसे 112, 181, 1090 एवं 1098 का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है इस अवसर पर कशिश सक्सेना एल0ए0डी0सी0, मुलतजिम काउन्सलर चाइल्ड हेल्पलाइन, छवि वैश्य जिला मिशन समन्वयक, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी, विद्यालय के प्रबन्धक राजन मेदीरत्ता, कुलदीप पी0एल0बी0, विद्यालय की प्रधानाचार्य सुजाता माथुर व विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा !