उझानी। उझानी से आ रहे दूषित पानी को लेकर ग्राम वासियों और कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 19वें दिन भी जारी रहा आज क्रमिक अनशन पर भजन लाल जाटव ,ज्ञान सिंह, कृपाल सिंह और कांग्रेस सेवादल के राजा राम जी प्रातः 10:00 बजे भूख हड़ताल पर बैठे और 5: 00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया उसके बाद सभी ने सदैव की तरह राष्ट्रगान किया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हमें महात्मा गांधी ने सिखाया है कि संघर्ष से ही हमें रास्ता मिलेगा और हमारा हक मिलेगा भले ही आज हमारे क्रमिक अनशन का 19वां दिन है हमें और महीनों सत्याग्रह करते हुए भूख हड़ताल पर पर बैठना पड़े लेकिन हम अपना हक लेकर रहेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा की ग्राम वासियों की हक की लड़ाई है और इनकी इस लड़ाई में कांग्रेस इनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है।धरना स्थल पर संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी, कमल प्रताप सिंह, तेजेंद्र पाल कश्यप, राघवेंद्र सिंह नेपाल सिंह, सुमित, चंद्रपाल गौतम तिलक चंद्र गंगा प्रसाद, ज्ञान सिंह सुरेश पाल, जोगिंदर सिंह ,वीरपाल दिनेश कुमार, अवी चौहान ,प्रमोद कुमार, रामकिशोर, सीताराम, रामलाल आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।