मुजरिया। ब्लॉक सहसवान क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में आज शासन की नीति के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना की निवर्तमान सचिव द्वारा जांच के उपरांत पात्रता सूची में पाए लाभार्थियों की क्रास चेकिंग के लिए जनपद स्तर से लगाए गए अधिकारी /कर्मचारी गणों ने देखा की रूबी पत्नी अजय के मकान पक्का बना हुआ था बाहर की साइड में दीवारों पर निर्माण हो रहा था कहीं भी कोई झोपड़पट्टा नहीं पड़ा था ऐसी ही दूसरी घटना मंजू पत्नी भानु प्रताप की क्रॉस चेकिंग में लगाए गए जनपद स्तर से ड्यूटी में आए कर्मचारियों/अधिकारी भी गलत रिपोर्ट देकर जाएंगे या सत्यता की स्थलीय रिपोर्ट देंगे ऐसे में लाभार्थियों के परिजनों ने चारपाई पर बिठाकर आर्थिक समझौते का वार्ता शुरू की बाद में जहां निर्माण हो रहा था उसी के ऊपर झोपड़ी पड़ी थी लाभार्थी को खड़ा करके फोटो खींचकर ले गए थे जबकि पूर्णत्या इनका मकान पक्का बना हुआ है क्रास चेकिंग में लगी ड्यूटी वालों ने कितने पात्रों को पात्र किया या अपत्रों को ही पात्र किया यह उनकी ही रिपोर्ट जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर ही पता चलेगी गांव मे विचोलियो का धन उगाही और सिफारिश मे लगे है कोल्हाई मे जो पात्र थे वह वंचित रह गए अपात्र थे पात्र बना दिया अब क्रास चेकिंग मे क्या होगा