उझानी। क्रमिक अनशन के 17वें दिन लगातार क्रमिक अनशन पर बैठ रहे नेपाल सिंह के साथ मुन्नालाल, राजाराम, मोतीराम, पातीराम क्रमिक अनशन पर बैठे जिनका कि आज का क्रमिक अनशन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोरपाल प्रजापति जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने आज का क्रमिक अनशन उन्हें जूस पिलाकर समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज 17वां दिन है कांग्रेस और ग्राम वासियों को भूख हड़ताल करते हुए परंतु प्रशासन ने अभी तक इस समस्या के निदान के संबंध में कोई वार्ता नहीं की है कल सांय 4:00 बजे संघर्ष समिति की बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे की किस तरह से प्रशासन तक उनकी इस समस्या की आवाज पहुंचे । जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोरपाल प्रजापति एडवोकेट, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि ग्रामवासीयों इस समस्या की लड़ाई में कांग्रेस पूरी तरह से इनके साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन करने के लिए भी कांग्रेस तैयार है। क्रमिक अनशनकारियों के साथ धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप, कमल प्रताप, योगेंद्र सोलंकी, सुखराम आयुष सिंह चौहान ,लकी सोलंकी दिनेश चौहान, राकेश, राजाराम ओमपाल ,वेदपाल, छोटे लाल रामलाल, विनोद, योगेश आदि सैकड़ो ग्रामवासी व कांग्रेसी अनुपस्थित रहे। कल 9 जुलाई को पांच लोग क्रमिक अनशन भूख हड़ताल पर बैठेंगे और उनके साथ सैकड़ो कांग्रेस जन ग्रामवासी धरने पर बैठेंगे ।