बरेली। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से खंडेलवाल लेडीज क्लब की ओर से स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर के बाहर ठंडे पानी का वाटर कूलर स्थापित किया गया है। इस नेक कार्य का उद्देश्य यह है कि गर्मी के मौसम में रास्ते से गुजरने वाले लोग शीतल जल पीकर थोड़ी राहत महसूस कर सकें। इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन क्लब की अध्यक्ष चित्रा खंडेलवाल, सचिव बीना खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष सरिता खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में क्लब की अनेक सदस्याएं कल्पना, शारदा, आशा, सुषमा, रेखा, कुसुम, सुनीता, वीणा, अनीता, सलोनी, शमी, शिवानी, उषा और पिंकी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। क्लब की अध्यक्ष चित्रा खंडेलवाल ने बताया कि गर्मी के मौसम में शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराना एक छोटा सा प्रयास है, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार की जनसेवा के कार्य करती रहेगी।