बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर व मर्करी पर्ल द्वारा भारत माता मंदिर झूलेलाल द्वार पर मां अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के अंतर्गत भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रसाद स्वरूप कढ़ी चावल का वितरण कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष सुरुचि सक्सेना ने किया भारत माता मंदिर में प्रसाद भोग लगाकर मंदिर संस्थापक भाजपा नेता गुलशन आनंद ने सभी भक्तजनों को वितरण किया गया, रचना सक्सेना द्वारा बताया गया कि क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहते हैं जिनमें इस बार पर्ल को भी ऐड करके शिल्पी सक्सेना प्रेसिडेंट द्वारा बीच में सहभागिता की गई में सीजीआर वंदिता शर्मा , रिचा क्लब चार्जर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना, मोनिका शर्मा, शिखा गंगवार ,रेनू गुप्ता, अंजलि , किरण,रिचा,शालू सक्सेना, रेखा श्रीवास्तव,नीरू सक्सेना उपस्थित रही।