दास पीजी कॉलेज में चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य कोहली ने पीपल का वृक्ष लगाकर किया

b9ebeda5-a494-4563-98ce-a8c9fac2e81c

बदायूं।आज नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन 2021 के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ प्रशांत कोहली द्वारा पीपल का वृक्ष लगाकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर डॉ मनवीर सिंह, डॉ कमल सिंह, चीफ प्रॉक्टर लेफ्टिनेंट डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ विक्रांत उपाध्याय, डॉ आर.के. शर्मा, डॉ बैकुंठ नाथ शुक्ल, डॉ आर. बी. पाठक, डॉ सत्यम मिश्रा, रवि कुमार, डॉ अक्षत, गिरीश चंद शर्मा, विक्रम सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।

प्राचार्य डॉ कोहली ने वृक्षों की महत्ता को बताया तथा इन्हें लगाने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा करने का सुझाव दिया ।कार्यक्रम का संयोजन जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं वृक्षारोपण प्रभारी डॉ राधाकृष्ण शर्मा ने किया।महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में अपने सक्रिय सहभागिता प्रदान की ।