दास पीजी कॉलेज ने दो स्थलों पर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

b097731d-4d1e-486a-a30e-b925fa6397d5

बदायूं। आज नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज, बदायूं , के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन के दूसरे दिवस में महाविद्यालय के समीप दो स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, खेड़ा नवादा, बदायूं , के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत कोहली तथा B.Ed. के विभागाध्यक्ष डॉ शिवराज कुमार ने महाविद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर वृक्षारोपण किया ।महाविद्यालय के समीप कृष्णा पार्क कॉलोनी में वृक्षारोपण का कार्य डॉ मधु गौतम तथा डॉ परितोष शर्मा के सहयोग से किया गया ।


शाखा प्रबंधक महोदय सतीश कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारी अमूल्य संपदा है एवं इसे सहेजने में बैंक द्वारा पूर्ण सहयोग रहेगा।B.Ed विभाग के अध्यक्ष डॉ शिवराज कुमार में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष एक संतान के समान गोद लेकर उसकी परवरिश करनी चाहिए । प्राचार्य डॉ प्रशांत कोहली ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में यह सिद्ध हो चुका है कि वृक्ष ही मानव जीवन को सुरक्षित रखने का एकमात्र साधन है और इनसे हमें प्राणवायु प्राप्त होती है । इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण डॉ शिवराज कुमार, डॉ आर के शर्मा, डॉ एम एम फरशोरी, डॉ विकास बाबू सक्सेना, प्रवेंद्र दीक्षित इत्यादि उपस्थित रहे ।


आज के कार्यक्रम में । सुमित मिश्रा ने विशिष्ट सहयोग प्रदान किया ।द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का संचालन डॉ एम एम फरशोरी ने किया तथा वृक्षारोपण प्रभारी डॉ आर के शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम को संपन्न कराने में । राजेश शर्मा तथा । हरि सिंह बंगारी का विशेष सहयोग रहा।