बदायूं। ऑल स्टार चैंपियंस बदायूं vs बदायूं सुपर जायंट्स_11 के बीच टी_20 मैच बदायूं के SK फील्ड में गया जिसमें ऑल स्टार चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें अर्जुन मौर्या के द्वारा अच्छी शुरुआत की गई लेकिन वह मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए उपकप्तान मो. आकिल अंसारी ने 31 बॉल का सामना करते 51 रन की बेहतरीन पारी खेली इरशाद अशरफी ने 39 बॉल में 46 रन , फहीम खान ने 14 बॉल में 29 रन और कप्तान मु. अनीस सैफी ने 10 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी बदायूं सुपर जायंट्स_11 की तरफ से अनशनू ने अच्छी शुरुआत करते हुए 20 बॉल में 31 रन बनाकर आउट हो एवं विपिन ने 16 बॉल खेलकर 15 रन बनाए जिसके साथ ही पूरी टीम 65 रन के स्कोर पर ही सिमट गई ऑल स्टार चैंपियंस की तरफ से शाहिद अंसारी ने 3 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए फरमान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए तथा अर्जुन मौर्या ने 01 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट लिया और ऑल स्टार चैंपियंस ने यह मुकाबला 139 रनों से जीत लिया जिसमें मैंन ऑफ द मैच का अवार्ड शाहिद अंसारी को दिया गया। ऑल स्टार चैंपियंस की टीम लंबे समय से बड़ी जीत के लिए बेताब थीं टीम में खुशी की लहर उमड़ रही है।