बरेली। ट्रेन की बोगी के दरवाजे पर खड़ा एक मजदूर चलती ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार के अरोरिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद रजाबुल पुत्र मोहम्मद निजाम कि बीती रात रेलवे जंक्शन के पास चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि मोहम्मद रजाबुल पंजाब के जलंधर में रहकर मजदूरी करता था और कल शाम को जलंधर से अपने घर वापस विहार जनसेवा एक्सप्रेस से लौट रहे थे साथ मे दो भाई शाहवाज और बाबुल थे जब उनकी ट्रेन रात में बरेली के सीबी गंज के पास पहुंची तभी मोहम्मद रजाबुल ट्रेन की बोगी के दरवाजे पर आकर खड़ा हो गया इसी दौरान ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के कारण उसे पीछे से धक्का लग गया वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई शाहवाज का आरोप हैं कि मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी एक घंटा तक किसी ने मदद नहीं की एक घंटा तक एंबुलेश नहीं आई रजाबुल एक घंटा तक पड़ा तड़पता रहा से समय से इलाज मिल जाता तो रजाबुल की जान बच सकती थी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया , जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है हमारे पास जिस समय मेमो आया सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंच गई उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सुबह शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।