बदायूं में आइवीएफ प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज बोरा का भव्य स्वागत किया गया

बदायूं। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष विधायक लखनऊ डॉ नीरज बोरा का जनपद प्रथम आगमन पर स्थानीय खेड़ा नवादा स्थित महिंद्रा एजेंसी पर जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू एवं युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वैश्य प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत कर सैकडो चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ भव्य रोड शो निकाल कर गोपाल टॉकीज ,पुरानी चुंगी , दातागंज तिराहे, इंद्रा चौक भामाशाह चौराहा होते हुए नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुआ रोड शो के दौरान राजेश गुप्ता , सुजीत गुप्ता,अनुपम जिम्मी, प्रदीप गुप्ता, संजीव वैश्य सहित कई स्थानों पर वैश्य प्रतिनिधियों ने फूलमालाओ से भव्य स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए रोड शो के दौरान डॉ नीरज बोरा एवं महेश चंद्र गुप्ता ने कुमारतनय समाज के आराध्य कार्तिकेय तिराहे पर उनकी प्रतिमा पर भामाशाह चौक पर भामाशाह की प्रतिमा को फूलमाला पहना कर नमन किया देर शाम को नगर विधायक आवास पर महेश चंद्र गुप्ता के साथ सैकड़ों वैश्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूलों से स्वागत किया व पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया तथा डॉ नीरज बोरा ने गणमान्य विभूतियों को फूलमाला पहनाकर कर सम्मानित किया

नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के आवास पर डॉ नीरज बोरा ने प्रेस को संबोधन में कहा कि प्रथम आगमन पर वैश्य समाज के सभी उपवर्गों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया है उसके लिए जिला नेतृत्व को साधुवाद ज्ञापित करता हु और बीते हुए कल में उ०प्र०सरकार की कैबिनेट बैठक में हमारी एक महत्वपूर्ण मांग को पास किया गया जिसमें शहर की रिहायशी मकानों में दुकानों, अस्पताल व व्यवसायिक कार्य करने की अनुमति मिलना सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस निर्णय से प्रदेश के लाखों व्यवसायी लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार लगातार व्यापारी समाज के उन्नति के लिए प्रयासरत है
एक सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि वैश्य समाज के सभी उपघटकों को एक मंच पर एकत्रित किया जा रहा है जिससे हमारी राजनीतिक भागीदारी और मजबूती के साथ सुनिश्चित की जाएगी नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि ने आने वाले कुछ महीनों में राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना होना है। जिसमें वैश्य समाज के सभी उपजातियों को अपनी जाति “वैश्य” ही लिखना है। इससे उन लोगों का कोई अहित नहीं होगा जो वैश्य जाति के हैं और पिछड़े वर्ग में आते हैं वैश्य समाज की संख्या बहुतायत है किंतु उपवर्गों के चलते दिखाई नहीं देती हैं किंतु इस मंच के माध्यम से सभी उपवर्गों का समावेश कर रोटी बेटी के संबंधों को मजबूत किया जाएगा
जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि जिस गर्मजोशी से वैश्य समाज के सभी उपवर्गों ने एक मंच पर आकर अपनी ताकत का परिचय कराया है यह एक मील का पत्थर साबित होगा जल्द ही भव्य सम्मेलन आयोजित करके वैश्य समाज के सभी उपवर्गों एक मंच पर एकत्रित करके राजनैतिक ताकत का एहसास कराया जाएगा इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री डा०अजय गुप्ता,जीतेन्द्र रस्तोगी, विनोद अग्रवाल,अभय गुप्ता, विपिन अग्रवाल , हरी अग्रवाल, अवधेश लड्डा, पवन जैन, दिनेश गुप्ता, माइकल थापा, संजय रस्तोगी, शैलेंद्र वैश्य, अमित वैश्य, नीतेश वार्ष्णेय, सलिल वार्ष्णेय, राजेश गुप्ता,अजय मथुरिया, मनोज बिट्टन, विनोद गुप्ता, संजीव गुप्ता एडवोकेट, भूपेंद्र वार्ष्णेय, शिवम गुप्ता,हरिओम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमन गुप्ता, कनिष्क गुप्ता , अनिकेत वार्ष्णेय नितिन माहेश्वरी, आदि सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के सभी उपवर्गों की उपस्थिति रही