राष्ट्रीय गीतकार डॉ उर्मिलेश की 74वी जयंती पर बदायूँ क्लब में वृहद पौधारोपण किया गया

बदायूं। बदायूँ क्लब प्रांगण में राष्ट्रीय गीतकार स्व. डॉ. उर्मिलेश की 74वीं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में 30 पौधों के पौधारोपण द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रातः प्रारंभ हुये आयोजन में कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों, समाज सेवकों और जन प्रतिनिधियों , पत्रकार बंधुओं ने डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी औऱ पौधारोपण का शुभारंभ किया। सभी ने क्लब प्रांगण में पौधारोपण किया। आयोजन की सराहना की एवं पौधों के उचित संगरक्षण के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने डॉ उर्मिलेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, कि आने वाले कल के लिए पर्यावरण सरंक्षण अति आवश्यक है, प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेकर इस दशा में कार्य करना चाहिए।

उन्होंने डॉ. उर्मिलेश को बदायूँ का गौरव बताते हुये इन कार्यों को उनकी स्मृति में श्रेष्ठ कार्य बताया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक ने आयोजन की सराहना करते हुये डॉ.उर्मिलेश को श्रद्धांजलि दी और पौधारोपरण को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्य की मानिटरिंग करने पर भी जोर दिया। प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग प्रदीप कुमार ने डॉ उर्मिलेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, यह आयोजन समय की मांग है और क्लब के इस प्रयास से निश्चित रुप से अन्य लोग भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित होंगे। अन्त में डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आज का यह पौधारोपण को आने वाले दिनों में पूर्णतया सफल बनाया जायेगा, यह पौधे जीवित रहें और बढ़े इस लिए ट्री गार्ड सहित सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर , जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, डॉ. गोपाल मिश्रा, डॉ. एसके गुप्ता, रविंद्र मोहन सक्सेना, डॉ आशीर्वाद वसिष्ठ, डॉ मधु गौतम, बृजेश मिश्रा, जितेंद्र महाजन, राहुल कुमार चौबे, नरेश चंद्र शंखधार, पंकज शर्मा, डॉ सत्यम मिश्रा, रबि भूषण पाठक, मयंक प्रताप, सुशील शर्मा, अरविंद गुप्ता, राहुल पाठक, कामेश पाठक, आगाम अशेष, विराज अशेष, विष्णु उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे। सभी का बहुत बहुत आभार।