बरेली। अभी दो दिन पहले नगर में आयोजित रक्तदान शिविर ने समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विधायक नीरज बोरा ने बरेली पहुंचकर आयोजकों की सराहना की और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कैंप की सफलता पर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। विधायक ने कहा कि रक्तदान केवल एक जीवन को बचाने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का प्रतीक है। जो युवा आज बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं, वही हमारे देश का भविष्य हैं। मैं ऐसे आयोजन की भरपूर सराहना करता हूं और आयोजकों को बधाई देता हूं। बोले विधायक: वैश्य समाज प्रदेश की रीढ़ की हड्डी, होगा संगठन विस्तार गंगा चरण हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे उत्तर प्रदेश वैश्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ से विधायक नीरज बोरा ने वैश्य समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द, सेवा कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। वैश्य समाज प्रदेश की रीढ़ की हड्डी है। समाज ने हर क्षेत्र में अपनी मेहनत, ईमानदारी और योगदान से मिसाल कायम की है। आने वाले समय में संगठन को और मजबूत किया जाएगा ताकि युवाओं को सही दिशा, नेतृत्व और अवसर मिल सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वैश्य समाज के संगठन का शीघ्र ही जिला, मंडल और प्रदेश स्तर पर विस्तार किया जाएगा। इसके अंतर्गत युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का समाधान संगठित रूप से किया जा सके। इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल , गोपेश अग्रवाल, डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी, नीरज अग्रवाल, सुमित अग्रवाल ,अशोक कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता , शिरीष गुप्ता, वैश्य समाज के भामाशाह मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी और प्रोत्साहन से समाज को नई ऊर्जा और दिशा मिल सके।