बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रामगंगा नगर कालोनी में 30 वर्षीय विवाहिता रीना की गला दबाकर हत्या कर दी मौत की सूचना मिलते ही थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर तत्काल मौका मुआयना किया गया, महिला का शव उसी के घर में मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यू का कारण गला दबाना है महिला की हत्या गला दबा कर की गई थी महिला का प्रेमी आशिफ उर्फ गुड्डू फरार है। पुलिस ने बताया मृतका के पिता श्याम मुरारी निवासी ग्राम रिछौला थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि 8 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री का विवाह पवन नामक युवक से हुआ था। मेरी पुत्री का अपने पति से अनबन होने के कारण थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की रामगंगा नगर में आशिफ उर्फ गुड्डू के साथ रहती थी। मृतका एवं आशिफ के बीच भी लगातार अनबन होती रहती थी। इसी अनबन के कारण कल दिनांक 4 जुलाई को आशिफ उर्फ गुड्डु ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस सूचना पर थाना बिथरी चैनपुर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश जारी है।