वनमहोत्सव के तीसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवियों ने किया पौधारोपण

0e855847-d09b-4639-9a0c-a80d3c3b90c7

बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चल रहे वृक्षारोपण अभियान वन महोत्सव के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेविओं ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।


कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं डॉ अंशु सत्यार्थी के नेतृत्व में स्वयसेविओं ने आम,जामुन,बेल, गोल्ड मोहर,अमरूद,अशोक कैंडुला, कनक चंपा,सागौन,शहतूत आदि पौधों को रोपित कर उनकी समय समय पर सिंचाई करने के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ परवेज़ शमीम ने स्वयंसेवीओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वायुमंडल में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए तथा कार्बन डाइऑक्साइड सहित विभिन्न प्रकार के हानिकारक गैसों के समुचित निस्तारण हेतु यथासंभव वृक्षारोपण के अभियान को गति दिया जाना चाहिए। वन महोत्सव की संयोजक डॉ बरखा ने सभी स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


इस अवसर पर डॉ सचिन कुमार, शशि प्रभा, एकता सक्सेना, मिरसी सागर,संजना चौहान,विपिन राणा,रश्मि आर्या,अमन सैनी, काजल, शिवानी,संजना गुप्ता, वर्षा,बलराम यादव,सूरज सिंह चौहान,प्रिंस सक्सेना भगवान सिंह राजपूत,अर्जुन सिंह आदि ने पौधारोपण किया।