अपना गांव बचाओ अभियान के तहत शैलेश पाठक का जागरूकता अभियान जारी
दातागंज। डॉ शैलेश पाठक द्वारा दातागंज विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे अपना गांव बचाओ अभियान के तहत कोरोना निवारण किट का वितरण जारी है। डॉ पाठक द्वारा गांव गांव यह संदेश दिया जा रहा है कि हम लोग अपने गांव का बचाव स्वयं करें जैसा कि बताया जा चुका है कि तीसरी लहर आने के लिए है ऐसे में यह ना समझे कि करोना खत्म हो गया बल्कि और गंभीरता से एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है ।हमें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों के साथ उनके दैनिक जीवन यापन में आने वाली समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं करना है बहुत से लोग भुखमरी के शिकार ना हो पाए इसके लिए उनको पहले से ही सचेत करना है ।

स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को हल्के से बिल्कुल भी ना लें क्योंकि कोरोना हमारे लिए बहुत खतरनाक हो सकता है । डॉ पाठक ने कहा हम सभी लोगों को बिना किसी दलगत भावना के एकजुटता से एक दूसरे के लिए तालमेल बनाते हुए कार्य करना है । शैलेश पाठक द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न जनहित के कार्यों की उत्तर प्रदेश में काफी चर्चा है क्षेत्र की जनता उनकी जनसेवा से काफी प्रसन्न है । आपको बताते चलें कि डॉक्टर पाठक कोरोना के दौरान प्रथम लॉकडाउन से अब तक लगातार किसी न किसी माध्यम से दातागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा जुड़ाव बनाए हुए हैं यह बात पूरे जिले मैं किसी से छुपी नहीं है ।
