बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्नातक कला, विज्ञान एवम वाणिज्य में सात जुलाई सोमवार से प्रवेश प्रारंभ होगा । आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक प्राप्त आवेदनों की प्रवेश समितियों के द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद तैयार मेरिट लिस्ट आज देर रात महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों का सात जुलाई से 9 जुलाई तक प्रवेश होंगे। सीटें रिक्त रहने पर 10 जुलाई को द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। बीए की कुल 506 सीट के लिए 1853 प्राप्त आवेदनो का मूल्यांकन करने के बाद अनारक्षित वर्ग में 69.8%, अनारक्षित महिला 67 % ओबीसी 64.4 % ओबीसी महिला 62.4% अनुसूचित जाति 62 % अनुसूचित महिला 59.2 % तक के अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए प्रवेश समिति ने अनुमति प्रदान की है। बीएससी बायो कुल 88 सीटों के लिए प्राप्त 585 आवेदनकर्ताओं में अनारक्षित वर्ग में 81 % , महिला 70.4% ओबीसी में 76.4 % ओबीसी महिला 75.2% एवम एससी एसटी वर्ग में 73.2 % एससी एसटी महिला 71.4% तथा ईडब्ल्यूएस 67 एवं इस वर्ग की महिला 65.6 तक के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। बीएससी गणित वर्ग में सामान्य 78.2 %, सामान्य महिला 69.4% ओबीसी 64.5 %, ओबीसी महिला 54.4 % एवम एससी एसटी 69 % तथा एससी एसटी महिला 60.2 ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 55.2% तक के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मेरिट 55.2% तक गई है। बीकॉम में 176 सीट के सापेक्ष कम आवेदन किए जाने के कारण सभी आवेदकों का प्रवेश कर लिया जाएगा। डॉ जायसवाल ने बताया है कि सभी संकाय के स्नातक डिग्री में प्रवेश की योग्यता सूची की हार्ड कॉपी सात जुलाई को सुबह सूचना पट्ट पर चस्पा मिलेगा। प्रवेश नियंत्रक डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रति दिन सुबह 10: 30 से दोपहर 2 बजे तक होगी। अभ्यर्थी अपने समस्त अंकपत्रों,और टीसी ,चरित्र प्रमाण पत्र, आधार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे। काउंसलिंग के बाद उसी दिन ऑनलाइन शुल्क जमा कर शुल्क रसीद की प्रति महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मेरिट लिस्ट के लिए घोषित तिथि समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश का अधिकार समाप्त हो जाएगा।