बिल्सीः बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय कक्षा-1 से 5 तक के लिए स्वस्थ भोजन, कक्षा 6 से 8 के लिए यातायात के नियम तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए हमारा पर्यावरण था प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बड-चढ़कर प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित विषयानुसार विभिन्न प्रकार के कोलाज बनाये। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ भोजन की आदतों , पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थों, यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, अपने और दूसरों की सुरक्षा, पर्यावरण सरंक्षण, प्रदुषण, जलवायु परिवर्तन, और वनस्पति विनाश जैसे गम्भीर समस्याओं के बारे में शिक्षित करना था | उन्होंने रंग-बिरंगे कागज, फूल पत्तियों, पेन्सिल के छिलकों व रंगों आदि से आकर्षक कोलाज बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में कक्षा – 1 में अम्बर शर्मा, कक्षा-2 में रिषित माहेश्वरी, कक्षा-4 में शिवांश, कक्षा-5 में हिफ्जा, कक्षा-6 में अवनी सिंह चौहान , कक्षा- 7 में यशिका सिंह, कक्षा- 9 में रविया सिराज, कक्षा 12 में अनन्या माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन और नए नए क्रियाकलाप करने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपनी सोच के अनुरूप चित्र उकेरते हैं जिससे उनका मानसिक विकास होता है। विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि बच्चों को जागरूक करने एवं कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के अलावा बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होती है आवश्यकता है उस छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने की | इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं तथा उन्हें देखकर अन्य बच्चों को भी प्रेरित होने का मौका मिलता है । उन्होंने बच्चों की सुंदर कलाकृतियों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा |