हाइवे किनारे खेत में मंदवुध्दि अधेड़ का शव मिला

02BDN-52

शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव पीएम को भेजा
बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित आलोक कोल्ड स्टोरेंज के सामने आज शुक्रवार को
एक मंदबुध्दि अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पु​लिस अभी तक इसकी
शिनाख्त नहीं कर रही है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा
भर पीएम को भेजा है। एसआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या
पांच मुरारी लाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि हाइवे पर आलोक कोल्ड स्टोरेंज के
सामने उनके खेत के पास एक अज्ञात मंदबुध्दि अधेड़ व्यक्ति (50) का शव झांड़ियों में पड़ा
है। सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पंहुच गया। आस-पास के लोगों को
मौके पर एकत्रित कर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की। मगर कोई
भी इस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर सका। सभी ने पुलिस को बताया कि मृतक आसपास
क्षेत्र में भीख मांगता रहता था। एसआई ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की
चोट आदि के कोई निशान नहीं ​मिले है। इससे प्रतीत होता है कि उसकी स्वाभाविक मौत
हुई है। फिर भी पुलिस इसके शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज रही है।