जिला बदर को सीमा से बाहर छोड़ा
बिल्सी। एसएसपी के निर्देश पर वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज
कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर आरोपी को जिले की सीमा से बाहर छोड़ा। एसआई
कृष्णपाल सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी एवं जिला बदर का
आरोपी अभियुक्त सद्दाम पुत्र अब्दुल बहाव के विरुध्द कोर्ट ने नोटिस जारी किया था।
जिसके बाद पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार कर बदायूं की सीमा के पास जिला कासगंज की
सीमा में छोड़ा है। छह माह से पहले यदि वह जिले की सीमा प्रवेश करता मिला तो उसके
खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
