एसएसपी ने परेड का किया निरीक्षण, नवनिर्मित आरटीसी कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन एवं परेड प्रदर्शन की गहन समीक्षा की और टर्नआउट को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन परिसर के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। उन्होंने क्वार्टर गार्ड, आदेश कक्ष (ओआर), रजिस्टरों तथा अभिलेखों की समयबद्धता एवं पूर्णता की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी/पुलिसकर्मियों के भोजनालय व पीने के पानी हेतु आरओ प्रणाली की गुणवत्ता और स्वच्छता की स्थिति का भी जायजा लिया। भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने रिक्रूट पुलिसकर्मियों के छात्रावास व बैरकों की मूलभूत सुविधाएं एवं स्वच्छता व्यवस्थाएं भी जांची।

इस अवसर पर एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा प्रशिक्षणार्थी रिक्रूट पुलिसकर्मियों के लिए तैयार नवनिर्मित आरटीसी कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया गया। यह कंट्रोल रूम आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित है, जो प्रशिक्षण प्रणाली को और अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित व प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। आरटीसी कंट्रोल रूम की प्रमुख सुविधाएं: कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम: रीयल-टाइम में प्रशिक्षण गतिविधियों की निगरानी और समन्वय हेतु उन्नत प्रणाली। सीसीटीवी निगरानी: इनडोर क्लासेज, मैस, मनोरंजन कक्ष और बैरकों के बाहरी गेट समेत अन्य क्षेत्रों में हाई-डेफिनिशन नाइट विजन कैमरों की तैनाती। आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली: हॉटलाइन और कंट्रोल रूम से सीधी कनेक्टिविटी। शिकायत समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर: रिक्रूट आरक्षियों के लिए आपातकालीन स्थिति में शिकायत पंजीकरण की सुविधा, आर्य ने कहा कि यह कंट्रोल रूम प्रशिक्षण प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सशक्त करेगा और पुलिस बल में अनुशासन, सजगता और समर्पण की भावना को और अधिक मजबूत करेगा। निरीक्षण और उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/आरटीसी, अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाइन, हरमीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाइन, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।













































































