बरेली । पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने दवा लेने जा रहे हैं पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया और बचाने पहुंचे घर वालों के साथ भी मारपीट की जिससे कई लोग घायल हो गए दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा साबरी चौक निवासी 60 वर्षीय हसरत और उसके बेटे शादाब को आज सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने बताया कि शादाब आज सुबह अपने पिता 60 वर्षीय हसरत को दवा दिलवाने के लिए घर से निकला था लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही घात लगाकर बैठे गांव का ही रहने वाले जाहिद और उसके परिजन मुजाहिद, वाहिद, शाहिद, अनवर, शान, मुन्ना डॉन , अब्दुल हसन ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और लाठी डडो व धारदार हथियार से हमला कर दिया इस दौरान उन्होंने तमंचे से फायरिंग भी की सूचना मिलते ही घर के लोग भी अशरफ और शादाब को बचाने पहुंचे लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की जिससे अशरफ की बेटी शमा, नेहा, निशा और नन्हे वाले को भी चोटे आई है शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए घायल अशरफ और शादाब ने बताया कि 4 साल पहले हमलावरो ने नन्हे वाले और इशरत के साथ मारपीट की थी जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और मुकदमा जारी है हमलावर इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं और कई बार मारपीट कर चुके हैं वह उन पर मकान बेचकर कहीं दूसरी जगह जाने का दवाव भी बना रहे हैं इसी के चलते आज उन्होंने फिर से मारपीट की जिससे अशरफ और शादाब गंभीर रूप से घायल हो गए और कई लोगों को चोटें आई हैं।