बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य के निर्देशन में बरेली पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान के तहत आमजन के खोए हुए 266 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आँकी गई है। यह विशेष अभियान सीईआईआर पोर्टल, तकनीकी संसाधनों और पुलिस कर्मियों की सतत मेहनत के आधार पर चलाया गया, जिसका नेतृत्व संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली द्वारा इन मोबाइलों को उनके स्वामियों को सौंपा गया। मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी। लोगों ने बरेली पुलिस का आभार प्रकट किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित पुलिस कर्मियों को दो दो हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार थाना किला, संदीप कुमार थाना सुभाषनगर, सोहेल खां थाना सीबीगंज, नाजिम हुसैन थाना भमौरा, मोहम्मद अराफात थाना अलीगंज, जतिन सक्सेना थाना फतेहगंज पूर्वी, प्रीतम सिंह थाना नवाबगंज शामिल हैं। बरामद मोबाइल सर्विलांस सेल ने 30 , अलीगंज ने 7, इज्जतनगर में 17, फरीदपुर में 6, सीबीगंज में 16 ,शाही में 6 , नवाबगंज में16 ,भोजीपुरा में 6, भमौरा में 15 , कैण्ट में 5, कोतवाली में 15 , शेरगढ़ में 5 , बारादरी में 15 , हाफिजगंज में 5, किला में 14, मीरगंज में 5 , बहेड़ी में 13 ,सिरौली में 4 , सुभाषनगर में 12 , फतेहगंज पूर्वी में 4, भुता में 10 , विशारतगंज में 4 , आवला में 8 , शीशगढ़ में 3, बिथरी चैनपुर में 8 , देवरनियाँ में 2, प्रेम नगर में 7 , क्योलड़िया में 1 , फतेहगंज पश्चिमी में 7 कुल 266 मोबाइल बरामद हुए हैं। गुम हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे।