बदायूं।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में, जिला मंत्री उदयवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में, तहसील प्रभारी अनुराग यादव के कुशल संचालन में एवं विकास क्षेत्र दातागंज, म्याऊं, समरेर एवं उसावां के ब्लॉक पदाधिकारियों के कुशल प्रबंधन में चार विकास क्षेत्रों से उपस्थित हुए शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, भोजन माताएं एवं अभिभावक आदि के भारी जनसमूह के साथ दातागंज विधायक के कार्यालय पर पहुँचकर शासन द्वारा विद्यालय युग्मन एवं समायोजन हेतु जारी प्रक्रिया के समस्त वर्तमान एवं भावी दूरगामी नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराते हुए उपर्युक्त विषयक ज्ञापन सौंपा गया।” दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया ने प्रश्नगत प्रकरण में प्रस्तुत किए गए विचारों को पूर्ण गम्भीरता के साथ सुना गया एवं प्रस्तुत ज्ञापन को अविलंब माननीय मुख्यमंत्री जी को अग्रसारित कराने एवं शिक्षक–संघ की बात को सक्षम स्तर पर रखने का आश्वासन दिया गया।”* इस अवसर पर जिला मंत्री उदयवीर सिंह, तहसील प्रभारी अनुराग यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अराफात खान, संघर्ष समिति अध्यक्ष अजीत सिंह, अक्षय गुप्ता, प्रभात कुमार, समरेर ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, मंत्री गुरु चरण सिंह, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता दातागंज अध्यक्ष पवन यादव, मंत्री माधव सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह, उसावां ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, मंत्री अरविंद यादव, कोषाध्यक्ष योगेश शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कौशिक, मनोज तोमर सहित विकास क्षेत्र दातागंज ,म्याऊं एवं समरेर के ब्लॉक पदाधिकारीगण, अध्यापकगण, ग्रामप्रधान, भोजन माताएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।