उझानी। आज नरूउ गांव के पास उझानी नगर पालिका का गंदा पानी रोकने को कांग्रेस और ग्राम वासियों का 13 वें दिन क्रमिक अनशन पर नेपाल सिंह,ओमपाल सिंह, जुगल जाटव, ओंकार सिंह विष्णु प्रभाकर ग्रामवासी बैठे। जिनको की 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ,जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने जूस मिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। इससे पूर्व कांग्रेस के पदाधिकारी गण गांव में मनोज के पुत्र नवीन जिसकी कि दूषित पानी पीने से डायरिया होने के कारण मौत हो गई उसके घर पर भी गए वहां पर उनके परिवार को सांत्वना दी। धरना स्थल पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज पूरे गांव में संक्रमित पानी के कारण लोगों मैं बीमारी फैल रही है और इसके लिए हमने कल ज्ञापन भी किया था कि आप गांव में मेडिकल कैंप लगवाया जाए ,और आज एक मासूम बच्चे की किसी दूषित पानी पीने के कारण मौत हो गई उन्होंने कहा प्रशासन को जल्दी ही इस तरफ ध्यान देना चाहिए और यहां पर लोगों की जांच कराना चाहिए मेडिकल कैंप लगना आवश्यक है नहीं तो यहां पर अभी दो पशुओं की और एक बच्चे की मौत हुई है आगे चलकर यह महामारी का रूप भी ले सकती है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि प्रशासन को शीघ्रता से एक नल का पानी डायवर्सन करना चाहिए नहीं तो यहां पर बहुत भयंकर बीमारी आकर महामारी का रूप ले सकती है। धरना स्थल पर संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी ,कमल प्रताप सिंह, तेजेन्द्र पाल कश्यप ,ओंकार सिंह बलबीर सिंह ,राजाराम जाटव ओम प्रकाश जाटव, रामप्रकाश लोकेश गौड ,रामेंद्र सिंह जयपाल सिंह आदि सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे