कार्यशाला में बैंक में नौकरी के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी बताया गया

शाहजहांपुर। एस.एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा बी.कॉम. फाइनेंस तृतीय वर्ष के छात्रों हेतु बैंकिंग की तैयारी और आवेदन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाहजहांपुर के रीजनल मैनेजर अखिल गुप्ता ने बच्चों को बैंक परीक्षा की तैयारी करने की टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों को 90 मिनट का प्रश्न पत्र 60 मिनट में पूरा करने का अभ्यास डालना चाहिए। ऐसी तैयारी करने पर मुख्य परीक्षा में कोई प्रश्न छूटने की संभावना नहीं रहती है उन्होंने कहा कि छात्रों को जनरल अवेयरनेस पर ध्यान देने की विशेष जरूरत है। जिसके लिए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। समाचार पत्र पढ़ते समय विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय समाचारों और कारोबार संबंधी समाचारों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बैंक की तैयारी के लिए एकाउंटिंग की समझ के साथ कंप्यूटर तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के प्राप्तांक जोड़कर साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट बनाई जाती है इसलिए प्रश्न पत्र हल करते समय उन प्रश्नों को छोड़ देना चाहिए जिनके सही उत्तर पर संदेह हो क्योंकि नेगेटिव मार्किंग से मेरिट गिर सकती है।स्टेट बैंक के एच.आर. मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार की तैयारी कैसे करना चाहिए उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में सफलता हेतु मनोबल, आत्मविश्वास और बोलने की कला महत्वपूर्ण गुण है। साक्षात्कार के समय वेश-भूषा का भी प्रभाव पड़ता है उन्होंने साक्षात्कार की तैयारी हेतु पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को भी आवश्यक बताया। स्टेट बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सचिन बंसल ने कहा कि बैंकिंग सेवा संबंधों पर चलती है। ग्राहक और बैंकर के संबंध विश्वसनीय होने चाहिए। बैंकर को समाज के प्रत्येक वर्ग में अपने संबंध स्थापित करने होते हैं ताकि सभी वर्गों के ग्राहक बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकें इसलिए बैंक में नौकरी करने हेतु व्यक्ति को व्यवहार कुशल, मृदु भाषी, श्रेष्ठ और संपर्क बढ़ाने वाला होना चाहिए । कार्यशाला का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया। डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. सचिन खन्ना तथा अवनीश सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यशाला के अंत में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के डी.एस.डब्ल्यू प्रोफेसर पी.बी. सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला के उपरांत एक घंटे का प्रश्न काल भी आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को अपनी जिज्ञासा शांत करने हेतु प्रश्न पूछने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यशाला के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. संतोष प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।