घर घर दस्तक देकर होगी संचारी रोगों की रोकथाम

WhatsApp Image 2025-07-01 at 7.37.35 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान और स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ मंगलवार को सांसद छत्रपाल गंगवार ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में फीता काटकर किया । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता है और सरकार के प्रयासों से इसमें कमी भी आई है लेकिन अभी हमें और काम करने की आवश्यकता है। सभी एकजुट होकर इन संचारी रोगों पर काबू पा सकते हैं । विधायक कैंट संजीव अग्रवाल ने लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की। अपर निदेशक डॉ साधना अग्रवाल ने कहा कि यह साल का दूसरा संचारी रोग नियंत्रण अभियान है। लोग अपने घर के आस आपस साफ सफाई रखें, पानी इकट्ठा न होने दें और मच्छर न पनपने दें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा स्टॉप डायरिया कैंपेन व 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल है तथा स्वास्थ्य विभाग सहित कुल 13 विभाग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें । पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं। जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है । संचारी रोग के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता बुखार, इन्फ्ल्युन्जा लाइक इलनेस, टीबी के लक्षण वाले रोगियों, कुपोषित बच्चों, खांसी जुकाम, कुष्ठ, काला जार और फाइलेरिया के लक्षण वाले रोगियों की सूची बनाएंगी ।इसके साथ ही जिन घरों में मच्छर का लार्वा पाया जायेगा उसका चिन्हीकरण कर उसकी सूचना ब्लाक और जिला मुख्यालय पर भेजेंगी जिसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता जनसमुदाय को संचारी रोगों से बचाव, दस्त से बचाव, उपचार प्रबन्धन के बारे में जागरूक करेंगी क्योंकि बाल मृत्यु का एक प्रमुख कारण डायरिया है। दस्त के दौरान ओआरएस घोल एवं जिंक की गोली का सेवन करना चाहिए। यदि इसके उपयोग के बाद भी दस्त ठीक न हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। इसके अलावा फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री को विशेषकर खुले हुए खाद्य पदार्थ जैसे बेकार सड़े हुए फल सब्जी इत्यादि एवं असुरक्षित तरीके से तैयार किए जा रहे ताजा फलों, गन्ने के रस आदि पर नियंत्रण करने का भी कार्य किया जाना है ।
इस अवसर पर जागरूकता रैली, प्रचार प्रसार व फॉगिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में डिविजनल सर्विलांस अधिकारी डॉ अखिलेश्वर सिंह ,अर्बन नोडल डॉ अजमेर सिंह , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीबी गंज डॉ मधु गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह, समस्त मलेरिया निरीक्षक, जनपद प्रतिनिधि डब्लू एच ओ, यूनिसेफ़, जे एस आई, एमबीएड, यू एन डी पी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights