बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र में बारिश के चलते सोमवार को देर रात कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दब कर एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। एक आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है उसे हायर सेंटर चिकित्सा में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा (आईपीएस )ने बताया थाना फरीदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अहीर गौटिया में बारिश के कारण कच्चा मकान गिर जाने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, मकान के मलवे में दबे दो बच्चों को निकाला गया, 14 वर्षीय मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ साल का बालक अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल घायल अंकुर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।