मथुरा। दिनभर मौसम खुशनुमा रहा, लेकिन रात को बारिश होने लगी। जोरदार बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने नए बस स्टैंड समेत जलभराव के अन्य संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग करके रूट डायवर्ट किया, ताकि अंडरपास में कोई फंस न जाए। ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। हालांकि मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है। नए बस स्टैंड, भूतेश्वर तिराहा, कंकाली रोड़ और महोली रोड समेत अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या रही। अंडरपासों पर भयंकर जलभराव हो गया। जलभराव के चलते कीचड़ व गंदगी सड़कों पर बहने लगी। कई सरकारी कार्यालयों एवं अफसरों के आवास में पानी भर गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों का यही हाल रहा। रविवार को हुई बारिश में भी शहर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो गया था। इसलिए नगर निगम ने पहले से ही इंतजाम कर लिए हैं। हालांकि अंडरपासों समेत जलभराव के कई संवेदनशील स्थानों पर इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। लगातार बारिश से जितनी राहत मिली, उससे कहीं अधिक आफत से भी शहरवासियों को जूझना पड़ रहा है। शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। मकानों और दुकानों में पानी घुस गया। जलभराव से किसी की बाइक बंद हो गई तो किसी की स्कूटी और कार में पानी जा घुसा। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों ने जलनिकासी के लिए जगह-जगह अतिरिक्त पंप सेट भी लगाए हैं, लेकिन जोरदार बारिश में सारे इंतजाम फेल हो रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी कर्मचारी देर रात तक जलनिकासी के प्रयासों में लगे रहे।