हर्षवर्धन राणे ने शुरू की फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग, सेट से शेयर की मुहूर्त की तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क। हर्षवर्धन राणे ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ के मुहूर्त से शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। एक्टर ने निर्देशक के साथ और सिला के मुहूर्त की शानदार तस्वीर शेयर की है। हर्षवर्धन की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। हर्षवर्धन राणे ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ के सेट पर पूजा की और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में हर्षवर्धन फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार संग फिल्म का क्लैप बोर्ड लिए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर फिल्म के सेट से शूटिंग के मुहूर्त की तस्वीर है। इन दोनों तस्वीरों के साथ हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा, ‘शूटिंग आज से शुरू हो रही है #SiLAA’ हर्षवर्धन की इस नई फिल्म की घोषणा से उनके फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं।
फिल्म सिला
‘सिला’ एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में हर्षवधन के अलावा सादिया खतीब भी नजर आएंगी। सादिया और हर्षवर्धन के अलावा फिल्म में बिग बॉस 18 से घर-घर प्रसिद्ध हुए टीवी एक्टर करणवीर मेहरा भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग आज 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं, जो पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।
हर्षवर्धन का वर्कफ्रंट
‘सिला’ के अलावा हर्षवर्धन ‘दीवानियत’ फिल्म में नजर आएंगे। यह एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है। इस फिल्म को मुश्ताक शेख और मिलाप मिलन जावेरी ने मिलकर लिखा है।













































































