भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट: एजबेस्टन में बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, बुमराह को आराम, दो स्पिनर्स के साथ उतरने की तैयारी

स्पोर्ट्स डेस्क।, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करने की तैयारी में है। भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने संकेत दिया है कि इस टेस्ट में दो स्पिनर्स के संयोजन के साथ उतरा जा सकता है। वहीं, इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी पहली टेस्ट की विजेता टीम को ही बरकरार रखा है।
बुमराह को आराम, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
सूत्रों के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह कुलदीप यादव, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह में से दो खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। एजबेस्टन की पिच और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में उतर सकता है।
गेंदबाजी संयोजन में मंथन जारी
लीड्स टेस्ट में बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए और विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में आकाश दीप को भी मौका दिया जा सकता है जो स्विंग कराने में सक्षम हैं। हालांकि, अनुभव के आधार पर सिराज और प्रसिद्ध को बरकरार रखना भी टीम प्रबंधन की रणनीति हो सकती है।
स्पिन डिपार्टमेंट में भी चुनौतियां
डेशकाटे ने माना कि पहले टेस्ट में कुलदीप यादव की कमी महसूस की गई थी। ऐसे में इस टेस्ट में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी उतर सकती है। वॉशिंगटन सुंदर के रूप में टीम के पास एक ऑलराउंड विकल्प भी है, लेकिन जडेजा के अनुभव और पिछली बार एजबेस्टन में लगाए शतक को देखते हुए उन्हें बाहर करने का जोखिम नहीं लिया जाएगा।
बैटिंग ऑर्डर में नीतीश को प्रमोट करने की तैयारी
नीतीश रेड्डी, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, को नंबर छह पर मौका मिल सकता है। वहीं साई सुदर्शन या करुण नायर में से किसी एक को बाहर बैठाया जा सकता है। शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं और टीम को सीरीज में बराबरी दिलाने के लिए मजबूत संयोजन चुनना होगा।
एजबेस्टन में भारत का प्रदर्शन कमजोर
भारत ने एजबेस्टन में अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। यहां तेज गेंदबाजों ने अब तक 1185 विकेट झटके हैं जबकि स्पिनरों को केवल 424 विकेट मिले हैं। इसके बावजूद दो स्पिनर्स की रणनीति को प्राथमिकता मिलती दिख रही है।
संभावित टीमें:
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11:
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।