बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सरायू निवासी दो युवकों की रविवार रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों युवक अपने चचेरे भाई की बारात में शामिल होने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे शादी की खुशियाँ पलभर में मातम में तब्दील हो गईं। जानकारी के अनुसार, गांव सरायू के रहने वाले 20 वर्षीय अमरपाल पुत्र हरपाल और 19 वर्षीय सुभाष पुत्र रक्षपाल, आपस में तहेरे-चचेरे भाई थे। दोनों अपने भाई अखिलेश की बारात में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से बदायूं जनपद के कुंवरगांव थाना क्षेत्र स्थित गांव बगरापुर जा रहे थे। रास्ते में थाना आंवला क्षेत्र में गांव बिहट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बारात का माहौल मातम में बदल गया और परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।