बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के दिशा निर्देशन में प्रदेश आवाहन पर सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभिन्न मंडलों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम सुना इसके बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने बताया महानगर के 9 मंडलों में तीनों कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो बूथ स्तर पर आयोजित किए गए मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 123 वा एपिसोड में योग , धार्मिक यात्राओं, तीर्थ यात्रियों की सेवा, धर्मशाला और रहने की व्यवस्था, कैलाश मानसरोवर यात्रा का फिर से शुभारंभ, 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा, आंखों की बीमारी पर चर्चा, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, कैलाश भक्ति और श्रद्धा का केंद्र, आपातकाल की कल्पना करना भी असंभव-प्रधानमंत्री, स्वयं सहायता समूह, सिंदूर वन, एक पेड़ मां के नाम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की इसके बाद सभी मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण की गई इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी कार्यक्रमों में वार्ड नंबर 26 में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य,वार्ड 57 कालीबाड़ी में सांसद छत्रपाल गंगवार, वार्ड 8 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार,वार्ड 33 बनखंडी नाथ में महापौर डॉक्टर उमेश गौतम , वार्ड 11 में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, वार्ड 19 में महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वार्ड 10 में अनिल कुमार एडवोकेट,रहे! इस मौके पर प्रमुख रूप से गुलशन आनंद, विष्णु शर्मा, प्रत्तेश पांडे , विष्णु अग्रवाल, डॉ तृप्ति गुप्ता, बंटी ठाकुर, विपिन भास्कर, रेखा श्रीवास्तव,राजीव कश्यप, मोहित अरोड़ा, जयदीप चौधरी, मोहित तिवारी, नरेंद्र मौर्य, बृजेश प्रताप सिंह, शिखा मल्होत्रा, कन्हैया राजपूत, अजय मौर्या,आदि प्रमुख रूप से सभी मंडलों में प्रमुख लोग मौजूद रहे।