बरेली। जनपद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं और स्मृति स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। हाल ही में नवाबगंज क्षेत्र में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती भी की गई है। अब पार्क में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने प्रतिमा क्षति की घटना को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी और जिले में स्थापित सभी अंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई थी। उन्होंने एसएसपी और जिलाधिकारी बरेली को पत्र लिखकर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन की इस तत्परता की सामाजिक संगठनों और दलित समाज के प्रतिनिधियों ने सराहना की है। उनका कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर सामाजिक समरसता और समानता के प्रतीक हैं, ऐसे में उनकी प्रतिमाओं और स्मृति स्थलों की सुरक्षा पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अराजक तत्व को छूट नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बरेली प्रशासन का यह कदम न केवल सामाजिक शांति बनाए रखने की दिशा में सराहनीय प्रयास है, बल्कि यह असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश भी देता है कि कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।