बरेली। श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर बाग बृगतान सिकलापुर मे मंदिर व्यवस्थापक श्री राधा संकीर्तन मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन दिनांक 27 जून दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से होगा प्रातः 9 बजे जगन्नाथ जी का स्नान, 10 बजे हवन एवं 12 बजे से भव्य जगन्नाथ रथयात्रा निकली जाएगी। जो स्वामी जगन्नाथ मंदिर सिकलापुर से प्रारम्भ होकर, आयुर्वेदिक कॉलेज, साहू गोपीनाथ, फर्नीचर मार्केट, नगर निगम के पीछे से होते हुए पटेल चौक, नोवेल्टी, रोडवेज होते हुए पुनः मंदिर पर विश्राम होगा। इसमें चंदौसी से एक ढोल नागाड़ो का बैंड, एक बरेली का बैंड, राधा कृष्ण ( युगल सरकार ) की झांकी, सीता राम सरकार की झांकी, और मुख्य झांकी जगन्नाथ भगवान का रथ जिस पर भगवान् जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा जी विराजेंगी जिसे सभी भक्त अपने हाथो से खींचते हुए चलेंगे, इस यात्रा में बड़ी दूर दूर से साधु संत सम्मिलित होने के लिए कल से ही बरेली पधार रहे है । मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया की आज प्रातः काल मे आज भगवान जगन्नाथ की रसोई का शुभारंभ तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं संस्था के सभी पदाधिकारी गण सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजन एवं हवन करके किया गया।