अटल विचार मंच ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को याद किया,उस दौर के संस्मरण साझा किए

बदायूं।अटल विचार मंच के सह सचिव अजय शर्मा ने लोकतंत्र रक्षक सेनानी की 50 वी वर्षगांठ के सम्मान की याद में कार्यक्रम किया। उन्होंने बताया की 25 जून 1975 की रात 12:00 बजे कांग्रेस की इंदिरा सरकार ने पूरे देश में आपात स्थिति की घोषणा कर दी विपक्षी दलों के नेताओं को पकड़ पकड़ कर जेल में बंद किया जाने लगा प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगा दिया गया छोटी-छोटी बच्चियों और वृद्ध महिलाओं की नसबंदी कर दी गई चारों तरफ आतंक का माहौल था

बदायूं के सुविख्यात चिकित्सक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य जनसंघ के जिला महामंत्री बाद में भारतीय जनता पार्टी के तीन बार जिला अध्यक्ष भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा को20,/8/1975 को मीसा डी आई धारा 530U/s33/36/43 में गिरफ्तार कर दिया गया जेल के प्रवेश रजिस्टर नंबर 12 मैं दर्ज हवालाती नंबर 3739 कारागार में निररुद्ध होना दर्ज है मंच के सचिव डॉक्टर साहब के पुत्र अजय शर्मा ने बताया 20 8 1975 की प्रातः 8:00 बजे मेरे आवास सिविल लाइन पर करीब 3035 पुलिसकर्मी शहर कोतवाल त्यागी एवं जिला कप्तान के साथ आवास को चारों ओर से घेर लिया उसी दिन प्रातः आगरा फोर्ट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक शरद मल्होत्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उद्योगपति डॉक्टर जगमोहन जी गर्ग एक बैठक के सिलसिले में हमारे आवास पर आए थे बदायूं की LIO( गुप्तचर विभाग) टीम को इसकी भनक लग गई

तीनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया 2 महीने बदायूं जिला कारागार में रहने के पश्चात स्थानांतरण फतेहगढ़ कर दिया गया करीब 16 महीने फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में राजनीतिक बंदी के रूप में निरुद् रहे डॉक्टर साहब को जेल में यातनाएं दी गई पर के नाखून खींचे गए जहां तक की उनकी आवाज भी जाती रही 2 महीने करीब कानपुर मेडिकल कॉलेज में उनका पुलिस अभि रक्षा इलाज चला उसे दौरान फतेहगढ़ सेंटर जेल में बदायूं के चौथे मीसा राजनीति कैदी श्री कृष्ण स्वरूप वैश्य के साथ अन्य नेता के पूर्व विधायक श्री राम प्रकाश त्रिपाठी ब्रह्मदत्त त्रिवेदी हरिशंकर कश्यप भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी रहे गजेंद्र दत्त नैथानी कानपुर के पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी आदि जेल में बंद थे आपातकाल की यातनाओं की स्मृतियां आज भी आपातकाल में बंद रहे परिवार के सदस्यों मन मस्तिष्क में बसी हुई है अटल विचार मंच की पदाधिकारी ने दिवंगत लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के की याद में 2 मिनट का मौन रख उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए