बरेली। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव कादरगंज में बुधवार को जामुन उठाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सुबह उस समय हुई जब गांव से कुछ दूरी पर जंगल में स्थित एक जामुन के पेड़ से कुछ युवक जामुन तोड़ रहे थे। एक युवक पेड़ पर चढ़ा हुआ था जबकि दूसरा युवक मौसम नीचे खड़े होकर जामुन बीन रहा था। उसी समय पास में खड़ी उमेश की 8 वर्षीय बेटी जानवी भी जामुन उठाने लगी। आरोप है कि इसी बात को लेकर मौसम ने जानवी की पिटाई कर दी। जानवी रोती हुई घर पहुंची और उसने मां सुनीता को आपबीती सुनाई। सुनीता ने जब मौसम के घर जाकर शिकायत की, तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई। शिकायत से नाराज़ होकर आरोप है कि मौसम, रंजीत, शेखर, राजेश और अरविंद नामक युवक उमेश के घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जानवी, उसकी मां सुनीता, पिता उमेश, सोनवती और सुंदरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां सुंदरलाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।