सपा मुखिया के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया

बदायूं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर जिला चिकत्सालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर जिलामहा सचिव यासीन अहमद गद्दी, स्वाले चौधरी जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, चौघरी रहीस अहमद ,डॉ चॉद, सय्यद साजिद अली आदि थे।

रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से वसीम अहमद गद्दी युवा सपा नेता, शशांक यादव जिला उपाध्यक्ष ,भानू यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा,अतुल पटेल,मोहित यादव,राहुल कुर्मी आदि शामिल रहे।