सहसवान। पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और बढती महंगाई पर रोक लगाए जाने की मांग की। पीस पार्टी के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष सालिम अंसारी के नेतृत्व में एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार विकास कुमार को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत आसमान छूती जा रही है। टैक्स लगाने से डीजल और पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं। सरसों का तेल 200 रूपये लीटर पहुंच रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। महंगाई के चलते लोगों को रोजी रोटी जुटाना मुश्किल हो गई है। प्रदेश और केन्द्र सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई है। महंगाई कम न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। ज्ञापन पर अतीक अब्बासी, कमलेश, देवी राम, कमर अहमद, देवेन्द्र, कर्रू भगवान सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।