बिल्सी सीएचसी पर बुजुर्गों को नहीं लगी वैक्सीन,धूप में रहे परेशान बिल्सी। सरकार भले ही कोरोना वैक्सीन को लेकर भले ही गंभीर हो लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर कतई गंभीर नजर नहीं आ रहा है। 45 से ऊपर वाले लोगों को सेकंड डौज के लिए आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इधर-उधर भटकना पड़ा। जिसके कारण उन्हे इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे उनमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी एवं व्यापारी नेता लोकेश बाबू वार्ष्णेय, वयोवृध्द आनन्द तोष्नीवाल, सत्यपाल गुप्ता समेत दर्जनो लोगों ने बताया कि बीते दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि अपनी पत्नी प्रमिला वार्ष्णेय के लिए कोरोना की दूसरी डोज नगर के सीएचसी पर आकर लगवाएं। जब वह अपनी पत्नी के साथ यहां पंहुचे तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हे बताया कि आज लोगों को लगने वाली कोरोना की दूसरी डोज की वैक्सीन अस्पताल पर आई नहीं है। जिसके कारण आप को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। जिला मुख्यालय से वैक्सीन आ जाएगी तो आपको लगाई जाएगी। इसके बाद उन्हे भीषण गर्मी में वापस घर आना पड़ा। जिससे उन्हे काफी देर तक परेशान होना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की इस रवैये से वह काफी आहत है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अन्य लोगों को यहां से वैक्सीन की कमी के कारण वापस लौटना पड़ा। वैक्सीन के अभाव में घर लौट रहे सरकार द्वारा कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लेना जरूरी है। लेकिन जब केंद्र पर वैक्सीन लेने आते हैं तो वैक्सीन की कमी की बात बतायी जाती है। इधर सीएचसी पर तैनात फार्मेसिस्ट राजेंद्र कुमार ने बताया सीएचसी पर वैक्सीन जिला मुख्यालय से यहां पंहुचती है। वैक्सीन क्यों नहीं आई। इसके संबंध में जिला मुख्यालय के उच्चाधिकारी ही कुछ बताया सकेगें।