‘उड़ता पंजाब’ के 9 साल पूरे होने पर शाहिद का खास पोस्ट, टॉमी सिंह के किरदार को बताया स्पेशल

एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ आज अपनी रिलीज के 9 साल पूरे कर चुकी है। साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और फिल्म की कहानी को भी समीक्षकों ने भी काफी सराहा था। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। अब फिल्म के 9 साल पूरे होने पर शाहिद ने फिल्म के अपने किरदार टॉमी सिंह को याद किया और फिल्म को अपने लिए काफी खास बताया है।
शाहिद ने किया खास पोस्ट
पंजाब में फैली ड्रग्स की समस्या को दिखाती इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक विवादास्पद रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म के 9 साल पूरे होने पर शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म के समय के अपने अनुभवों और अपने किरदार के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “9 साल। एक और खास किरदार। एक और निगेटिव शेड लिए हुए हीरो जिसे मैं हमेशा से निभाना पसंद करता था। ऐसा लगता है कि वे अब फैशन में हैं।” अपनी पोस्ट में शाहिद ने फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही अंत में शाहिद ने फिल्म के अपने किरदार टॉमी सिंह की टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया। जिसमें ड्रग्स का विरोध किया गया है।
पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर आधारित है फिल्म
‘उड़ता पंजाब’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में पंजाब के युवाओं में ड्रग्स और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या पर बात की गई है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह चार परस्पर जुड़ी कहानियों पर आधारित है जो नशे की लत, राजनीतिक भ्रष्टाचार और खोई हुई मासूमियत को दर्शाती है। फिल्म में शाहिद के किरदार टॉमी सिंह और आलिया द्वारा प्रवासी मजदूर के रूप में निभाए गए किरदार को काफी प्रशंसा मिली थी।
विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी फिल्म
उड़ता पंजाब को लेकर काफी विवाद भी रहा था। फिल्म विवादों और सेंसरशिप चुनौतियों का सामना करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा था। फिल्म के लिए शाहिद और आलिया को अवॉर्ड भी मिला था।