घंटाघर मार्केट से स्वच्छ शौचालय हटाने को व्यापारियो ने ईओ को ज्ञापन सौंपा

उझानी।नगर के घंटाघर मार्केट में बने स्वच्छ शौचालय को हटाने के लिए मार्केट के दुकानदारो ने नगर पालिका परिषद के ईओ को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में दुकानदारो ने बताया कि स्वच्छ शौचालय के बराबर में ही वृह्यदेव (पीपल) का वृक्ष है।पीपल का वृक्ष हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है इसलिए स्वच्छ शौचालय को वहां से हटाकर कहीं और बना दिया जाये।
इस मौके पर अभिनव सक्सेना,मनोज गोयल,विनोद कुमार अग्रवाल,रागिनी गोयल,धीरेंद्र यादव,नारायण जैन,सर्वेश कुमार शर्मा,अमित मिश्रा,दयाराम,आर्येद्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

You may have missed